Gujarat के College Hostel में 68 लड़कियों के उतरवा दिए गए Undergarment | वनइंडिया हिंदी

2020-02-14 384

Girls Hostel In Bhuj,Gujarat has brought shameful cases. In fact, 68 girls were stripped off their clothes to check their periods after they found sanitary pads outside the Girls Hostel. It is being told that the hostel management suspected that the girls had a period, for which 68 girls present in the hostels were examined by taking off their innerwear.

गुजरात के भुज के एक गर्ल्स हॉस्टल से शर्मनाक मामला समाने आया है। दरअसल, गर्ल्स हॉस्टल के बाहर सैनिटरी पैड मिलने के बाद 68 लड़कियों के पीरियड्स चेक करने के लिए उनके कपड़े उतरवाए गए। बताया जा रहा है कि हॉस्टल प्रबंधन को शक था कि लड़कियों को पीरियड हुआ है, जिसकी जांच के लिए हॉस्टल में मौजूद 68 छात्राओं के इनरवियर उतरवा कर जांच की गई है

#Gujarat #ShreeSahajanandGirlsInstitute #UndergarmentRemove